बचपन लौटा दो
मुझे मेरा बचपन लौटा दो
मुझसे ये बड़प्पन वापस लेलो
मुझे तो मेरा वो
हस्ता खेलता बचपन ही देदो
कितना तो अच्छा था सब
कितना तो सच्चा था सब
देदो मुझे वो बचपन
लेलो मेरा ये बड़प्पन
वो माँ के हाथ का छोटा सा कौर
जो खिलाया जाता था प्यार से
वही वापस देदो
वो पापा की ओर से छोटी सी डांट
जिसके बाद मनाया जाता था प्यार से
वही वापस देदो
वो सच्चे दोस्त
जिनसे झगड़ा होने के बाद
शरारत फिर की जाती थी साथ
मुझे वापस देदो
वो बारिश में नहाना
उसके पानी में खुद के
टाइटैनिक को चलाना
वो छोटी सी चोट पर रो जाना
वही वापस देदो
ये परेशानियों को ख़ुशी के नीचे दबाना
वापस ले लो
मुझे तोह मेरा वो साढ़े तीन फुट का
बहपन ही देदो
वो बड़ी बहन का साथ
वो दादा - दादी का लाड - प्यार और दुलार
मुझे तो मेरे वही दूध के दाँत ही देदो
बदले में मुझसे मेरा बड़प्पन लेलो
मुझे मेरा हस्ता खेलता बचपन देदो
ये दौलत जो मैंने कमाई है
ये शौहरत जो मैंने पाई है
इसके बदले ही देदो
मुझे पता है ये बहुत कम है
थोड़ा उधार ही देदो
और वो भी ना हो सके तो
उसका छोटा सा अंश ही देदो
फिर भी कम पड़े तो मेरी
बची हूई उम्र भी लेलो
बस मुझे मेरा बचपन देदो