मैं लिखूंगा तुम्हारे बारे में

June 18, 2025

मैं लिखूंगा तुम्हारे बारे में
कुछ ऐसा लिखूंगा की
हर वो शख्स जो इसे पढ़ेगा
तुमसे मोहब्बत कर बैठेगा

वो जब भी उस खुदा की
इबादत में सर झुकाएगा
बस यही पूछेगा की
क्या खता हुई उससे
जो ऐसा प्यार नसीब न हुआ

मैं तेरी खूबसूरती के बारे में नहीं लिखूंगा
क्यूंकि मैं उन चीज़ों के बारे में
नहीं लिखता जो ढल जाती हैं

तू मेरे लिए खूबसूरत शाम नहीं
जो हर सुबह पर ढल जाए
तू मेरे लिए सुबह के सूरज की धूप नहीं
जो दोपहर होने पर जल जाए

तू मेरे लिए वो महकती 
खामोशी है
जिसमें मैं खुद से
मिल जाता हूँ

मुझसे तेरा वो रिश्ता है
जिसके लिए हर सुबह
मैं खुदा की इबादत में
सर झुकाता हूँ

Comments ()